IndvsAus के बीच हुए फाइनल मुकाबले के बाद भारत में निराशा का माहौल, ऑस्ट्रेलिया में जीत को तवज्जो नहीं

australia champion
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 20 2023 6:13PM

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद रात से ही भारत में सोशल मीडिया, न्यूज वेबसाइट आदि पर भारत की हार को लगातार दर्शाया जा रहा है। हर तरफ मैच के अलग अलग पहलुओं की चर्चा हो रही है। क्रिकेट फैंस लगातार टीम को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दे रहे है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में जीत हासिल करने के बाद कंगारुओं की टीम की लगातार चर्चा हो रही है। एक तरफ पूरे भारत में क्रिकेट फैंस दुख में डूबे हुए है वहीं फैंस भारतीय टीम के साथ खड़े रहकर उनका हौंसला भी बुलंद कर रहे है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के उस बयान की भी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक लाख से अधिक भारतीय फैंस को स्टेडियम में वो चुप कराकर ही दम लेंगे। पैट कमिंस ने जो कहा वो कर भी दिखाया है। हार के बाद भारतीय दर्शकों का शोर थम गया था। 

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद रात से ही भारत में सोशल मीडिया, न्यूज वेबसाइट आदि पर भारत की हार को लगातार दर्शाया जा रहा है। हर तरफ मैच के अलग अलग पहलुओं की चर्चा हो रही है। क्रिकेट फैंस लगातार टीम को सपोर्ट करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दे रहे है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बिलकुल अलग रुप को बयान करती है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम के देश में ऐसा माहौल है जिसे देखकर हमें काफी कुछ सीखने की जरुरत है।

खेल भावना को ऊपर रखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को मैच की कड़वी यादों को भूलना होगा। ऐसा ही कुछ आस्ट्रेलिया से कल भी सीखने की जरूरत थी और आज भी सीखने की जरूरत है। जहां भारत में फैंस एक मैच की हार से उबर नहीं पा रहे हैं और निराशा के माहौल में डूबे हुए हैं। भारत में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में भारत की हार को लेकर तरह तरह के विश्लेषण किए जा रहे है। टीम, खिलाड़ियों, पिच से लेकर अलग अलग पहलुओं की आलोचना की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की जीत को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सुबह तवज्जो दी मगर अब वहां इस संबंध में खबरें नहीं दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया संस्थानों को खंगालने पर दिखता है कि उनकी समाचार वेबसाइटों पर वर्ल्ड कप जीतने से संबंधित खबरें शीर्ष पर नहीं दी गई है। इससे साफ है कि जीत के बाद टीम और देश आगे बढ़ गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़