Ranveer Allahbadia की कॉन्ट्रोवर्सी से पहले Hardik Pandya भी टीवी शो में कर चुके हैं अश्लील बात

इससे पहले हार्दिक पांड्या भी ऐसा ही अश्लील बयान देकर मुश्किलों में फंस चुके है। हार्दिक पांड्या ने भी करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण में आकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया था। इस शो में हार्दिक साथी क्रिकेट केएल राहुल के साथ आए थे। शो में उन्होंने घर के माहोल, खुलेपन को लेकर जमकर बात की थी।
एक कहावत है कि कुछ भी बोलने से पहले व्यक्ति को हजार बार सोचना चाहिए। आजकल इन्हीं शब्दों को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया भी महसूस कर रहे होंगे। रणवीर इलाहबादिया इन दिनों चर्चा में बने हुए है। उनके अलावा समय रैना और कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटें भी सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।
आपको बताते हैं कि इससे पहले हार्दिक पांड्या भी ऐसा ही अश्लील बयान देकर मुश्किलों में फंस चुके है। हार्दिक पांड्या ने भी करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण में आकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया था। इस शो में हार्दिक साथी क्रिकेट केएल राहुल के साथ आए थे। शो में उन्होंने घर के माहोल, खुलेपन को लेकर जमकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने पहली बार फिजिकल रिलेशन बनाया था तो उन्होंने घर आकर कहा था कि आज मैं करके आया। टीवी शो में दिए गए इस बयान के बाद हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना हुई थी।
सोशल मीडिया और टीवी पर जमकर हंगामा हुआ था। इस बयान को दिए जाने के बाद हार्दिक पांड्या को माफी भी मांगनी पड़ी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स को निर्देश दिए थे कि पब्लिक शो में जाने पर अपने बयान पर नजर बनाए रखें और सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को माफी भी मांगनी पड़ी थी। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सस्पेंड भी किया था। यहां तक की उन्हें उस समय जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुलाया गया था। बाद में हार्दिक पांड्या के कमेंट के कारण शो के मेकर्स ने इस शो को डिलीट किया था।
रैना ने हटाए शो
समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी एपिसोड भी हटा दिए, जिन्हें लाखों बार देखा गया था। अपने सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिए रैना ने कहा कि हाल की घटनाएँ उनके लिए संभालने के लिए थोड़ी ज़्यादा थीं, साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वे जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।"
अन्य न्यूज़