1788 कमरे का महल, तीन पत्नियां, 7 हजार लग्जरी कारें, ब्रुनेई के सुल्तान की अजब-गजब कहानी, जिनका वचन ही है शासन

Brunei
creative common
अभिनय आकाश । Jul 16 2022 1:01PM

सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 14,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है। साल 1980 तक सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल का भंडार और प्राकृतिक गैस है।

ये है राजा की "अजीब" कहानी! ओह, 'राजा' नहीं, वो ब्रुनेई का सुल्तान है! हालांकि, भले ही ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन विदेशी मीडिया द्वारा इसके सच होने का दावा किया जाता है। वैसे तो दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां अभी भी राजशागी चलती है। यानी वहां का राजा ही देश का प्रधान होता है। वो जो कह दे वहीं कानून बन जाता है। एकदम बाहुबली मूवी टाइप- वचन ही शासन है। ऐसा ही एक देश है ब्रुनेई जो इंडोनेशिया के पास स्थित है। यहां के सुल्तान का नाम हसनल बोलकिया है। जिनकी गिनती दुनिया के कुछ अमीर सुल्तानों में होती है। विदेशी मीडिया के अनुसार ब्रुनेई के सुल्तान के पास 30 रॉयल बंगाल टाइगर हैं। जबकि सुल्तान ने तीन शादियां की हैं। 

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत वादियों में हाथों में हाथ डाले दिखे IAS अतहर आमिर और महरीन काजी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 14,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है। साल 1980 तक सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल का भंडार और प्राकृतिक गैस है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये भी दाला किया गया है कि वो अपने बाल कटवाने के लिए 15 लाख रुपये तक खर्च करता है। ब्रुनेई बोर्नियो द्वीपसमूह में एक छोटा सा देश है, जिसकी सीमा मलेशिया और दक्षिण चीन सागर से लगती है। हालांकि उस देश के सुल्तान की दौलत की कहानी बिल्कुल भी छोटी नहीं है। सुल्तान के महल की कीमत आज 2550 करोड़ रुपये से भी अधित बताई जाती है।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में करना चाहते हैं खरीददारी तो इस वेबसाइट का करें इस्तेमाल, Flipkart और Amazon से भी आधी है कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 7,000 लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसकी कीमत करीब 341 अरब रुपये आंकी जाती है। 5 अक्टूबर 1967 को हसन ऑल बोकैया इब्नी उमर अली सैफुद्दीन III ब्रुनेई की गद्दी पर बैठे। पूरी दुनिया उन्हें 'हसन ऑल बोकैया' के नाम से जानती है। हाल ही में उनकी बेटी राजकुमारी फादजीला लुबाबुल बोल्किया की शादी हुई है। बोल्किया की बेटी की शादी के भव्य कार्यक्रम सात दिनों तक जारी रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़