Travel Tips: वाराणसी में सेलिब्रेट करना चाहते हैं देव दिवाली तो दिल्ली से बनाएं 2 दिन का प्लान, यादगार होगी ट्रिप
यूपी में स्थित वाराणसी एक ऐसा शहर है, जहां पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्टयक भी घूमने और देव दिवाली मनाने आते हैं। गंगा नदी के तट पर स्थिति वाराणसी देश का सबसे फेमस धार्मिक स्थल है।
कब वाराणसी पहुंचें
बता दें कि दिल्ली से वाराणसी पहुंचना बहुत आसान है। आप बस, ट्रेन या फ्लाइट से भी यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि आप दिल्ली से वाराणसी ट्रेन से जा सकते हैं। इसके लिए रात में ट्रेन पकड़कर आप सुबग दिल्ली पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: पत्नी के साथ विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, जेब भी ज्यादा नहीं होगी ढीली
वहीं अगर आप फ्लाइट से वाराणसी जाना चाहते हैं, तो सबसे पास लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है। फिर एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा आप सड़क मार्ग से भी वाराणसी पहुंच सकते हैं। लेकिन इसमें अधिक समय और अधिक पैसा भी लगेगा। आप दिल्ली से आगरा से होते हुए लखनऊ या कानपुर और फिर कानपुर से वाराणसी पहुंच सकते हैं।
वाराणसी में स्टे की बेस्ट जगहें
यह एक धार्मिक शहर होने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। ऐसे में आप यहां पर धर्मशाला, आश्रम, विला, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट आदि में रुक सकते हैं।
इसके अलावा आप वाराणसी में होटल वाराणसी पैराडाइस, ग्रीन विला काशी, होटल गार्डन, राजमहल होटल, होटल फोर एलिमेंट के अलावा अन्नुपुराना धर्मशाला, श्री कृष्ण धर्मशाला और रामा तारका आंध्र आश्रम में स्टे कर सकते हैं।
वाराणसी में कहां सेलिब्रेट करें देव दिवाली
वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए लोग काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट पर ही पहुंचते हैं। इन जगहों को लाखों की संख्या में दीपक से सजाया जाता है। इन जगहों पर देर रात तक लेजर लाइट्स शो भी होता है। ऐसे में आप इन जगहों पर भी देव दिवाली मना सकते हैं।
इन जगहों को करें एक्सप्लोर
पहले दिन अपने घर पर देव दीवाली मनाने के बाद दूसरे दिन आप वाराणसी की अन्य कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप यहां पर संकट मोचन हनुमान मंदिर, अस्सी घाट, राम नगर फोर्ट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, भारत माता मंदिर और आलमगीर चर्च जैसी फेमस जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप गंगा नदी में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अन्य न्यूज़