दिसंबर के महीने में लक्षद्वीप का करें प्लान, जानें कितना होगा खर्च, रोमांच से कम नहीं होगी यात्रा

Lakshadweep
ANI

लक्षद्वीप सुंदर बीचेज के लिए जाना है और यह मालदीव और बाली को टक्कर देता है। दिसंबर के महीने में यहां पर घूमने के लिए एकदम बढ़िया जगह है। अगर आप भी यहां जाने के लिए प्लान बना रहे हैं तो जानें कैसे टूर का प्लान करें। जानिए इस ट्रिप पर कितना खर्चा आएगा।

बीच लवर के लिए बीचेज डिस्टेशन पर जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अगर आप भी समुद्र तट के नजारे का लुत्फ उठाना चाहती हैं, तो आप दिसंबर के महीने में लक्षद्वीप जरुर घूमने के लिए जा सकते है। लक्षद्वीप खूबसूरती के मामले में मालदीव, बाली जैसी जगहों को टक्कर देता है। इस जगह पर आप अपने दोस्त, परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, आप चाहें तो हनीमून के लिए के लिए लक्षद्वीप जा सकते है। क्लीन बीचेज और सुंदर समुद्र तट के नजारे देखने हैं तो यहा जाने का प्लान जरुर बनाएं। यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं, जैसे कि स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, कायाकिंग और जैट स्की के मजे ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ट्रिप का पूरा प्लान और कितना खर्च आएगा।

4 दिन का लक्षद्वीप का ट्रिप प्लान

पहले दिन- लक्षद्वीप पहुंचे

सबसे पहले आप फ्लाइट से लक्षद्वीप पहुंचें फिर अपने होटल में चेक इन करें और फिर आराम करें। कुछ देर बाद आप रिलेक्स फील करें तो आप कोरल गार्डन और समुद्री लाइफ का आनंद लें और बीच पर जाकर डिनर करें।

दूसरे दिन- बंगाराम

इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आप समुद्री किनारों पर रिलेक्स करें और बोटिंग का आनंद लें। इस दौरान आप खाने का मजा भी ले सकते हैं।

तीसरे दिन- कावरत्ती

यहां पर आप कावारत्ती एक्वेरियम को देखने जा सकते हैं। इस दिन आप स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, कायाकिंग और जैट स्की के मजे ले सकते हैं। 

चौथे दिन- अगाती

कयाकिंग या विंडसर्फिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्ल का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही आप बीचेज को एक्सप्लोर करें और लोकल बाजार से शॉपिंग कर सकते हैं।

कितना खर्च आएगा

अगर आप भी लक्षद्वीप ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि लक्षद्वीप की बजट यात्रा प्रति व्यक्ति लगभग 20,000-30,000 रुपये हो सकती है। वहीं, लक्जरी यात्रा की लागत प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये से ज्यादा हो सकता है। जिसमें ट्रैवल शामिल नहीं है। यहां पर जाने के लिए सीधे फ्लाइट जाती है। लक्षद्वीप फ्लाइट का किराया करीब 10 हजार रुपए एक तरफ से शुरु होती है। वहीं, शिप का किराया लगभग 4 से 8 हजार रुपये है। यह खर्चे के आंकड़ों में फर्क होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़