Travel Tips: IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के साथ करें नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत ठिकानों का दीदार

Travel Tips
Creative Commons licenses

अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है।

जून-जुलाई की चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग किसी ठंडी व खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी किसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नार्थ ईस्ट इसके लिए बेहद मुफीद जगह है। बता दें कि नार्थ ईस्ट के पास कई ऐसे ठिकाने हैं, जो आपके सफर को यादगार बना देगी। जून में बच्चों की छुट्टियां होती हैं, ऐसे में आप फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें आपको नार्थ ईस्ट घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Tourist Places: काठमांडू में पार्टनर के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर, हसीन जन्नत से नहीं है कम

पैकेज का नाम- Splendors of North East ex Bengaluru

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग

कब कर सकेंगे यात्रा- 10 जून 2024

मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

इस यात्रा का लाभ लेने वाले पर्यटक को फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

स्टे के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

साथ ही टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी।

इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

शुल्क

अगर आप अकेले इस ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो आपको 61,540 रुपए का भुगतान करना होगा।

वहीं दो लोगों को इस ट्रिप के लिए 49,620 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा।

तीन लोगों को इस ट्रिप के लिए 48,260 रुपए का भुगतान करना होगा।

साथ ही बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान देना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 42,010 और बिना बेड के 33,480 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने दी जानकारी

IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि यदि आप नार्थ ईस्ट के मनमोहक नजारों का दीदार करना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अंचल कार्यालयों, आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़