कश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी, धरती पर देखें जन्नत का नजारा

Kashmir Snowfall
ANI
मिताली जैन । Nov 3 2022 5:18PM

अगर आप भी इस साल सर्दियों में कश्मीर घूमने का मन बना चुके हैं तो ऐसे में आप सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम के अलावा कुपवाड़ा, पुलवामा, अनंतनाग, यशमर्ग, कारगिल, निशात गार्डन, जामा मस्जिद, अरु घाटी आदि जगहों पर जा सकते हैं।

कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक नजारा हर किसी का मन मोह लेती हैं। खासतौर से, ठंड के मौसम में जब बर्फबारी होती है तो लगता है कि धरती पर स्वर्ग का नजारा देख रहे हों। सालभर सैलानी कश्मीर में स्नोफॉल होने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी लंबे समय से स्नोफॉल की प्रतीक्षा में थे, तो अब आपकी प्रतीक्षा समाप्त हुई, क्योंकि कश्मीर में इस साल की पहली स्नोफॉल हो चुकी है। बर्फबारी होने के बाद कश्मीर की असली खूबसूरती साफ झलक रही हैं। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

सोनमर्ग और गुलमर्ग का बदला नजारा

गुलमर्ग को लोग कश्मीर का ताज कहते हैं और यहां पर बर्फबारी होने के बाद वादियों की खूबसूरती में चार-चांद लग गए हैं। गुलर्म के अलावा सोनमर्ग और पहलगाम में भी मौसम की पहली बर्फबारी हो चुकी है। बता दें कि इस साल गुलमर्ग और पहलगाम में करीब 3 से 4 इंच तक बर्फ रिकॉर्ड की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बर्फबारी के कारण अब पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: कलात्मकता की विरासत से भरा हुआ है कच्छ का रण

कश्मीर में घूमने की जगहें

अगर आप भी इस साल सर्दियों में कश्मीर घूमने का मन बना चुके हैं तो ऐसे में आप सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम के अलावा कुपवाड़ा, पुलवामा, अनंतनाग, यशमर्ग, कारगिल, निशात गार्डन, जामा मस्जिद, अरु घाटी आदि जगहों पर जा सकते हैं। इन जगहों की खूबसूरती विंटर में और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

जरूर बरतें एहतियात

यूं तो विंटर में कश्मीर घूमना एक अच्छा विचार है। लेकिन कभी-कभी भारी बर्फबारी होने के कारण कुछ रास्तों को ब्लॉक कर दिया जाता है। इसलिए जब भी आप वहां जाने की प्लानिंग करें तो पहले एक बार इंटरनेट पर रिसर्च जरूर कर लें। साथ ही, अब वहां तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है तो ऐसे में आप अपनी पैकिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान दें। अन्यथा आपको घूमने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कश्मीर पहुंचने के लिए सबसे अच्छा तरीका हवाई जहाज का माना जाता है। हालांकि, आप रोड मार्ग से भी जा सकते हैं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़