Travel With Family: फैमिली के साथ बना रहे घूमने की प्लानिंग, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये जगहें, अलग होगा एहसास
अगर आप भी सिंतबर माह में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप घूमने के लिए कुछ शानदार जगहों की तलाश में होंगे। हम आपको फैमिली के साथ घूमने वाली कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सितंबर के महीने में मानसून खत्म होने को होता है। वहीं मानसून में न घूमने वाले लोग बड़ी बेसब्री से इस महीने का इंतजार करते हैं। ताकि वह अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल सकें। परिवार के साथ ट्रिप का एक अलग ही मजा होता है। जब बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ किसी यात्रा पर जाते हैं, तो पूरी ट्रिप का मजा दोगुना हो जाता है। कई लोग सितंबर में घूमने का प्लान बना चुके होंगे।
ऐसे में अगर आप भी सिंतबर माह में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप घूमने के लिए कुछ शानदार जगहों की तलाश में होंगे। जहां पर जाकर आपका ट्रिप यादगार बन जाए। ऐसे में आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फैमिली के साथ घूमने वाली कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में...
इसे भी पढ़ें: Delhi Tourist Places: पर्यटकों को आकर्षित करती हैं दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक और लजीज व्यंजन
उदयपुर
अगर आप सितंबर माह में अपनी फैमिली के साथ किसी शानदार शहर को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको उदयपुर पहुंचना चाहिए। झीलों की नगरी के नाम से फेमस उदयपुर सितंबर के महीने में काफी मनमोहक हो जाता है। यहां पर इस महीने में मौसम भी एकदम सुहावना होता है। मनमोहक झीलों और झील की किनारे-किनारे स्थित भव्य और मनमोहक महल की सुंदरता देख परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठेंगे। इसके अलावा आप उदयपुर में शाही मेहमान नवाजी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि यहां पर आप लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जगमंदिर, फ़तेह सागर झील, पिछोला झील और सहेलियों की बारी जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं।
पंचगनी
परिवार के साथ घूमने का प्लान बनें और उसमें महाराष्ट्र की कोई जगह शामिल ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता है। अगर आप भी सितंबर माह में महाराष्ट्र के किसी शानदार जगह पर घूमने का सोच रहे हैं, तो आपको पंचगनी जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां पर हर महीने लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सितंबर माह में परिवार के साथ लोग इस जगह घूमने के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। पंचगनी में आप टेबल लैंड, भीलर फॉल्स, कास पठार, पारसी प्वाइंट और राजपुरी गुफाएं जैसी बेहतरीन जगहों को अपनी फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कुर्ग
कुर्ग को कर्नाटक का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यह एक बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर आप अपनी फैमिली, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। कुर्ग की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां पर आपको वनों से ढकी पहाड़ियां, मसाले और कॉफी के और लुभावने दृश्य देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि इस जगह को फैमिली वेकेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। सितंबर के महीने में यहां का मौसम काफी सुहावना होता है। कुर्ग में आप नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्सअ, एबी फॉल्स और होननामना केर झील आदि जगहों को देख सकते हैं।
कौसानी
अगर आप भी सितंबर के महीने में उत्तराखंड की हसीन वादियों में खो जाना चाहते हैं। तो आपको अल्मोड़ा, मसूरी, नैनीताल नहीं, बल्कि कौसानी का रुख करना चाहिए। बता दें कि कौसानी उत्तराखंड का एक छोटा, शांत और बेहद हसीन हिल स्टेशन है। कौसानी के शांत वातावरण में आप परिवार के साथ सुकून के दो पल बिता सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं। कौसानी में आप अपनी फैमिली के साथ बैजनाथ मंदिर, सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय, रुद्रधारी फाल्स और कौसानी टी एस्टेट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़