न्यू ईयर पर बनाएं घूमने का प्लान, आज ही मुंबई से बुक करें ये 3 टूर पैकेज

tour packages
Pixabay

साल का आखिरी महीना दिसंबर भी जल्द खत्म हो जाएगा। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बजट में बिना किसी झंझट के मस्त यात्रा का एन्जॉय कर सकते हैं।

अगर आप भी न्यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन टूरिस्ट प्लेसिस पर जरुर घूमने जाएं। नववर्ष के दौरान ट्रैवल प्लेसिस पर भीड़ ज्याजा देखने को मिलती है। कई बार तो होटल ढूंढना मुश्किल हो जाता है। नया साल के समय होटल भी काफी महंगे हो जाते हैं। टूर पैकेज से यात्रा प्लान करने से कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं इन टूर पैकेज के बारे में-

भुज टूर पैकेज

- इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से हो रही है।

- पहले यह देखले कि पैकेज में क्या सुविधा मिल रही हैं, तभी टिकट बुक करें।

- बता दें कि, पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।

- पैकेज मे ट्रेन यात्रा करने का मौका मिलेगा। 

- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 34399 रुपये है।

- वहीं, 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21399 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18099 रुपये है। वही, बच्चों के लिए पैकेज फीस 11699 रुपये है।

तिरुपति और कोल्हापुर टूर पैकेज

- यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।

- इस पैकेज की टिकट आप कल्याण, लोकमान्य तिलक, मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से बुक करें।

- अकेले यात्रा करने पर इस पैकेज की फीस 19375 रुपये है।

- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15575 रुपये है।

- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15175 रुपये है।

- बच्चों के लिए पैकेज फीस 13875 रुपये है।

चंडीगढ़, मनाली और शिमला टूर पैकेज

- इस पैकेज की शुरुआत 12 दिसंबर से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।

- यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।

- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 48100 रुपये है।

- 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 35800 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34000 रुपये है। वहीं, बच्चों के लिए पैकेज फीस 29300 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़