एक बार दक्षिण भारत के इन नेशनल पार्क में घूमने जरुर जाएं, रोमांच से भरपूर होगा अनुभव

national parks

नेशनल पार्क घूमने के लिए सबसे बेहतरीन है। यहां अपने बच्चों को भी साथ लेकर जा सकते हैं। नेशनल पार्क में एशियाई हाथी, बंगाल टाइगर शेर और तेंदुए से लेकर विभिन्न पक्षी प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां पर एकदम शांत वातावरण और रोमांच से भरपूर एक्सपीरियंस मिलता है। आइए आपको इस लेख में बताते हैं साउथ के सस्ते नेशनल पार्क के बारे मे-

भारत में कुछ सबसे विविध और लुभावने वाले वन्यजीव अभयारण्य और नेशनल पार्क हैं, जो इसे जंगल सफारी के शौकीनों के लिए स्वर्ग बनाते हैं। ऐसे ही साउथ में मौजूद है नेशनल पार्क, जहां के घने जंगलों और हरी-भरी हरियाली मौजूद है। अगर आप भी साउथ के सस्ते नेशनल पार्क की सफारी करना चाहते हैं, तो आप यहां जरुर जाएं। इस लेख में हम आपको दक्षिण भारत के नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दक्षिण भारत के फेमस नेशनल पार्क

बांदीपुर नेशनल पार्क (कर्नाटक)- हरियाली और जंगल सफारी करने मजा अलग ही होता है। जीप में बैठकर आपको करीब से वन्यजीवों को देखने का मौका मिलेगा। इस पार्क की एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 350 रुपये है। अगर जीप सफारी करते हैं, तो 3000 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त आप शेयरिंग बस में सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 100 रुपये लगते हैं।

पेरियार नेशनल पार्क (केरल)

इस नेशनल पार्क में झील मौजूद है, जहां आप बोट का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि, यह जगहकेरल के इडुक्की और पथनमथिट्टा जिले में स्थित है। पेरियार नेशनल पार्क की एंट्री फीस- प्रति व्यक्ति 155 रुपये है। नेशनल पार्क  में जाने का समय सुबह 7 बजे से 10:00 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। वही, सफारी शुल्क- प्रति व्यक्ति लगभग 150 से 200 रुपये तक है।

मुदुमलाई नेशनल पार्क (तमिलनाडु)

साउथ के फेमस नेशनल पार्क में से एक है मुदुमलाई नेशनल पार्क। यहां पर हाथियों की बड़ी आबादी आपको देखने को मिलेगी। इस जगह पर बच्चों को जरुर ले जाएं। आपको बता दें कि, यहां ग्रुप जीप सफारी होती है, जिसकी कीमत कमी के हिसाब से तय की जाती है। इसका किराया 5000 से 5500 रुपये है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़