गर्मी से बेहाल हैं तो इन जगहों पर जाकर ले सकते हैं सर्दी का एहसास

best-place-visit-in-july-near-delhi

गर्मी की तपन अभी कम नहीं हुई है। अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो ठंडी, खूबसूरत, शांत और एडवेंचरस हो तो हम आपको कुछ नाम बताने जा रहे हैं जहां आप जुलाई से सितंबर में जा सकते हैं।

जहां देश के कई हिस्सों में जमकर बरसात हो रही है, वहीं दिल्ली में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में गर्मी का दूसरा ही रूप इस साल देखने को मिला है। घर के अंदर तो एसी-कूलर की वजह तो रह सकते हैं लेकिन घर के बाहर तो ऐसा लगता है मानो आग के समुद्र में आ गये हो। 

इसे भी पढ़ें: बारिश का मज़ा लेना है तो पार्टनर के साथ करें इन हसीन जगहों की सैर

उत्तर भारत की गर्मी ने जहां लोगों को परेशान किया हैं वहीं इस गर्मी ने कई लोगों की जेबें भी गरम की। जी हां इस साल ठंडी जगह जानें वाले पर्यटकों की संख्या में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है। मई-जून की स्कूल की छुट्टियों के चलते और गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रूख किया। 

गर्मी की तपन अभी कम नहीं हुई है। अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो ठंडी, खूबसूरत, शांत और एडवेंचरस हो तो हम आपको कुछ नाम बताने जा रहे हैं जहां आप जुलाई से सितंबर में जा सकते हैं।

चोपटा

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के पास एक चोपटा नाम की जगह है। इस जगह को उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता हैं। चोपटा की पहाड़ी चोटियों पर भगवान शिव का तुंगनाथ प्राचीन मंदिर है, जो यहां की खूबसूरती में शिव के आशीर्वाद को घोल देता हैं। 

फूलों की घाटी उत्तराखंड

आसमान से पानी बरसते ही फूलों की घाटी के फूल खिल उठते हैं। मानसून के दिनों में यह घाटी खिले हुए फूलों से काफी खूबसूरत लगने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: बूंदी शहर को ''छोटी काशी'' के नाम से भी किया गया विभूषित

नारकंडा

बड़े- बड़े बर्फीले पहाड़ों से ढका नारकंडा हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक हैं। नारकंडा का हाटु पीट सबसे लोकप्रिय जगह है। 


कुफरी

दिल्ली की गर्मी से जूझ रहे पर्यटक शिमला में भीड़ के कारण कई बार परेशान हो जाते हैं, अगर आप भी उनमें से एक हैं तो शिमला से महज 30 मिनट की दूरी पर कुफरी है। कुफरी शिमला से भी ठंड़ी जगह है। यहां पर घूमने के लिए भी काफी कुछ है। शांति और खूबसूरती दोनों यहां आपको देखने को मिलेगी।

- सुषमा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़