x ला रहा है दो नए प्लान्स, जो बदल देगा आपका अनुभव
शुरुआत में जब सोशल मीडिया का दौर चला था तो कई सारे लेखक प्रतिक्रिया में रहते थे कि जब यूजर्स इसके आदी हो जाएंगे तो लाइक और कमेंट के भी पैसे लगेंगे और एक्स इसको बिल्कुल सही साबित करता जा रहा है।
ट्विटर अब पूरी तरह से x बन चुका है और एलन मस्क जिन्हें दुनिया ना केवल सबसे बड़े अरबपति के रूप में जानती है, बल्कि इनोवेटिव एंटरप्रेन्योर के रूप में भी उनकी पहचान है, उन्होंने ट्विटर को पूरी तरह से बदल दिया।
इस बदलाव की कड़ी में वह दो प्रीमियम पेड प्लांस के साथ आने वाले हैं, जिसमें पहला 8 डॉलर मंथली से कम का प्लान होगा। वहीं दूसरा प्लान थोड़ा महंगा होगा जो सभी प्रकार के विज्ञापनों को हटा देगा।
जाहिर तौर पर एक्स की अपनी एक अलग लोकप्रियता है और उसी लोकप्रियता को एलन मस्क पूरी तरह से भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है वह आमदनी बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयोग को लगातार रोल आउट कर रहे हैं। हालांकि बहुत सारे फॉलोअर्स उनके इस प्रयासों को पसंद नहीं भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp Updates and Features: व्हाट्सएप के नए अपडेट्स और फीचर्स, जो आपको करेंगे मंत्रमुग्ध
जैसे एक फॉलोअर द्वारा इस प्रयास पर कमेंट किया गया कि एक को ज्यादा मोनेटाइजेशन पेआउट सिस्टम पर कार्य करना चाहिए। खैर कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। इससे भला एलन मस्क को सीधे तौर पर कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि कम रुपए वाले प्रीमियम प्लान में यूजर्स को सभी फीचर मिलेंगे लेकिन उसमें एडवर्टाइजमेंट भी रहेगी यानी ऐड भी आपको दिखेगा।
वहीं अगर प्रीमियम प्लान का महंगा टियर आप खरीदते हैं तो इसमें भी आपको सभी फीचर मिलेंगे लेकिन इसमें एक भी ऐड नहीं होगा। अब इसकी कीमत कितनी होगी यह तो आने वाले समय में स्पष्ट होगा लेकिन यह बिल्कुल साफ है कि एक प्लान ₹900 से कुछ कम ही होगा, जबकि दूसरा प्लान इससे ज्यादा होगा एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार एक्स वास्तव में तीन प्लान्स पर कार्य कर रहा है जिसमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस को गिना जा सकता है।
शुरुआत में जब सोशल मीडिया का दौर चला था तो कई सारे लेखक प्रतिक्रिया में रहते थे कि जब यूजर्स इसके आदी हो जाएंगे तो लाइक और कमेंट के भी पैसे लगेंगे और एक्स इसको बिल्कुल सही साबित करता जा रहा है। आपको बता दें कि एलन मस्क बॉट अकाउंट से निपटने के लिए एक डॉलर वाले प्लान की टेस्टिंग भी कर रहे हैं जो न्यूजीलैंड और फिलीपींस में स्टार्ट किया गया है। वास्तव में मस्क ट्विटर पर पोस्ट लाइक और कमेंट के लिए भी लोगों से पैसे लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं और इसके पीछे मकसद यह है कि इस प्लेटफार्म से फ्री अकाउंट समाप्त कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे नकली अकाउंट भी होते हैं जिनमें बॉट अकाउंट की समस्या है।
इससे निपटने में कंपनी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब आने वाले समय में यह क्या रूप लेता है तो देखने वाली बात होगी, लेकिन एक बात तो सही है कि एलन मस्क ने अपने ऐलान से सोशल मीडिया खासकर एक्स के यूजर्स के मन में हलचल और उत्सुकता दोनों क्रिएट कर दिया है।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़