Tech News: खत्म हुआ इंतजार, अब Google Play Store पर मिलेगा यह खास फीचर

Google Play Store
Unsplash

गूगल ने हाल ही में एक खास फीचर को जारी कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर के नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी ये खास सुविधा। चलिए आपको बताते हैं इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और क्या है इसकी पूरी डिटेल?

गूगल अपने यूजर्स के लिए के नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने एक फीचर अपडेट किया है। गूगल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर यूजर फ्रेंडली  फीचर का यूजर्स को बेसब्री का इंतजार था। चलिए इस फीचर के बारे में आपको बताते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी

दरअसल, गूगल के नए अपडेट के मुताबिक, यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस में किसी भी एप को कंप्यूटर के जरिए इंस्टाल कर सकते हैं। इस न्यू अपडेट से यूजर्स का काम आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस अपडेट के जरिए यूजर्स को मल्टीपल डिवाइस में एप मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी। न्यू अपडेट के साथ यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रिमोट तरीके से किसी भी एप को अनइंस्टाल किया जा सकता है। दरअसल, इस फीचर का इंतजार पिछले एक दशक से किया जा रहा था। गूगल प्ले स्टोर पर आया नया अपडेट यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देगा। 

न्यू फीचर को कैसे करें इस्तेमाल

- अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। इसके बाद पेज के दाई तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

- इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर मैनेज एप्स एंड डिवाइस को चुनें।

- फिर मैनेज टैब को चुनकर एप्स को देखें।

- डिवाइस में ऊपर की ओर दाई तरफ दिस डिवाइस के बॉक्स पर चेक करें। डिवाइस को सेलेक्ट करें और जिस एप को हटाना चाहते हैं, उसे चुनें।

- एप को चुनने के बाद ट्रेश आइकन के जरिए जिस एप को रिमूव करना चाहचे है, उसे डिवाइस से रिमोटली हटा दें।

जल्द मिलेगा यह फीचर

बता दें कि, गूगल प्ले स्टोर का रिमोटल अनइंस्टाल फीचर अभी तक सभी डिवाइस में उपलब्ध नहीं हुआ है। ऐसे में आने वाले कुछ समय में इस फीचर का फायदा मिल सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़