दिवाली से पहले लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत बस 9,499 से शुरू

Moto E40

Moto E40 स्मार्टफोन को 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये होगी। स्मार्टफोन 6.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन, 90हर्ट्ज रेफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी700 प्रोसेसर के साथ आता है।

दिवाली पहले ईकॉमर्स कंपनियां कई सेल का आयोजन करेगी। इस दौरान कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल Realme और मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। अब OnePlus 9RT भी लॉन्च होने वाला है। ऐसे में अगर आप दिवाली से पहले एक या दिवाली तक एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई नए विकल्प मौजूद हैं। आइये इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

OnePlus 9RT

OnePlus 9RT भारत में 13 अक्टूबर को यानी आज लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की संभावित कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच होगी। OnePlus 9 RT में 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो जा सकता है। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया होगा। इतना ही नहीं फोन में 65W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ समान 4,500 mAH की बैटरी दी जाएगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ रीयलमी वी11एस 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत

Realme GT Neo 2

Realme GT Neo 2 फोन को आज लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.62-इंच फुल-एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो यह फोन 64MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए 9 हजार रुपये से कम में बजट स्मार्टफोन

Moto E40

Moto E40 स्मार्टफोन को 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये होगी। स्मार्टफोन 6.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन, 90हर्ट्ज रेफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है जिसे 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़