यह हैं धांसू फीचर वाले फोन, कॉलिंग के अलावा करते हैं कई काम
सैमसंग गुरू म्यूज़िक 2 फोन की कीमत केवल 1,736 रुपये है। सैमसंग का यह फीचर फोन एक म्यूज़िक सेंट्रिक फोन है जो कि डुअल 2जी कनैक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसका 128x160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है।
आजकल जहां बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो छोटो व कॉम्पेक्ट फोन को ज्यादा पसंद करते हैं। जी हां, इसे कहते हैं फीचर फोन। इन फीचर फोन की कीमत और क्वालिटी आज भी फोन बॉयर्स को काफी आकर्षित करती हैं। ज्यादातर यूज़र्स कॉलिंग के लिए फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब स्मार्टफोन के चलन को देखते हुए इन फोनों से और भी कई काम पूरे किए जा सकते हैं। इन फीचर फोनों की कीमत स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम होती है, लेकिन फीचर भरपूर होते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ खास फीचर फोन के बारे में, जिनकी कीमत काफी कम है पर काम करते हैं ज्यादा-
इसे भी पढ़ें: 4 रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ HTC Desire 20 Plus, जानिए सभी फीचर्स
नोकिया 225-
1200 एमएएच वाली बैटरी वाले इस फोन में 2.4 इंच की क्यूक्यूवीजीए एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेज़ल्यूशन 320x240 पिक्सल है। फोन में पोलीकार्बोनेट बॉडी, म्यूज़िक प्लेयर, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक, ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी और एलईडी टॉर्च लाइट दी गई है। इस फोन में 64एमबी रैम, 128एमबी स्टोरेज दिया गया है। साथ ही, इसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रियॉ 32जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन की कीमत केवल 3,499 रुपये है।
लावा पल्स-
लावा पल्स फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले मौजूद है। जिसका रेज़ल्यूशन 240x320 पिक्सल है। इस ड्यूल सिम डिवाइस में आप 100 एसएमएस और फोनबुक में 500 कॉन्टेक्ट्स सेव कर सकते हैं। फोन में 32एमबी रैम और 32जीबी तक की एकस्पेंडेबल मेमरी मिलती है। लावा के इस फीचर फोन में आपको 1800 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 6 दिन तक चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी, वायरलेस एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, यूज़र्स इसमें 7 भाषाओं में टाइप कर सकते हैं जैसे- हिन्दी, अंग्रेज़ी, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, तमिल और गुजरती। लावा पल्स की कीमत 1,599 रुपये है।
सैमसंग गुरू म्यूज़िक 2-
इस फोन की कीमत केवल 1,736 रुपये है। सैमसंग का यह फीचर फोन एक म्यूज़िक सेंट्रिक फोन है जो कि डुअल 2जी कनैक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसका 128x160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। कंपनी ने इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी है जो एक हफ्ते तक चल सकती है। यह फोन 4 एमबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 16 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन चार कलर ऑप्शन्स में मौजूद है।
लावा ऐ3–
लावा ऐ3 के फीचर फोन में 1.77 इंच की एलसीडी कलर डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ल्यूशन 128x160 पिक्सल है। फोन के बैक पर 0.3 एमपी कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस की फोनबुक मेमरी में 1000 कॉन्टेक्ट्स स्टोर हो सकते हैं। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 800 एमएएच है जो 3 दिन तक चल सकती है। इस की कीमत 1,299 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: वनप्लस का लेटेस्ट फोन 8टी लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत
जियो फोन 2-
इस फोन में आपको 2.4-इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही, यह डिवाइस का आईओएस पर काम करता है। इस फोन में 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, एक्सपेंडेबल मेमरी है, जिसे कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस के फीचर की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर वीजीए कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
- शैव्या शुक्ला
अन्य न्यूज़