samsung ये Tab भारत में हुआ लॉन्च, बेहद ही किफायती कीमत में मिल रहा

Samsung galaxy tab a9 and tab a9 launched in india
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 9 2023 6:45PM

सैमसंग ने अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इन टैबलेट के नाम Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ हैं।

भारतीय बाजार में सैमसंग ने अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इन टैबलेट के नाम Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ हैं। हालांकि, कंपनी ने बेहद ही किफायती कीमत में इन दोनों टैब को लॉन्च किया है। दोनों ही टैबलेट में अलग-अलग प्रोसेसर दिया है। सैमसंग ने इन दोनों टैबलेट के रिटेल बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं दिया गया है। उसे ग्राहकों को अलग से खरीदना पड़ेगा। 

Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ की कीमत महज 12999 रुपये हैं। जहां TAB A9 को सिंगल स्टोरेज और वेरिएंट में पेश किया गया है वहीं Tab A9+ को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Samsung Galaxy Tab A9  4GB+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें वाईफाई+एलटीई और वाईफाई कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं। 

Samsung Galaxy Tab A9 + में 11 इंच एलईडी डिस्प्ले दिया है। इसमें WQXGA रेजोल्यूशन मिलता था। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। ये टैबलेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ Android 619 GPU के साथ आया है। इसमें 4 GB/8GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। ये फोन एंड्रोएड 13 बेस्ट one UI 5.1 पर काम करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़