GoPro ने लॉन्च किए GoPro HERO और GoPro HERO13 Black कैमरे, जानें फीचर्स और कीमत की जानाकारी

GoPro HERO GoPro HERO13 Black
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 5 2024 5:19PM

GoPro HERO और GoPro HERO13 Black को लॉन्च कर दिया है। GoPro HERO13 Black में 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 5.3K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता है। वहीं स्मूथ वीडियो के लिए हारपरस्मूथ स्टेबलाइजेशन शामिल है। यहां हम आपको GoPro Hero और GoPro Hero13 BLack के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनंस से लेकर कीमत आदी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

GoPro ने बाजार में दो नए कैमरें, GoPro HERO और GoPro HERO13 Black  को लॉन्च कर दिया है। GoPro HERO13 Black में 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 5.3K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता है। वहीं स्मूथ वीडियो के लिए हारपरस्मूथ स्टेबलाइजेशन शामिल है। यहां हम आपको GoPro Hero और GoPro Hero13 BLack के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनंस से लेकर कीमत आदी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 


GoPro HERO और GoPro HERO13 Black की कीमत

वहीं कीमत की बात की जाए तो GoPro HERO13 Black की कीमत 44,990 रुपये,  64,990 रुपये (क्रिएटर एडिशन), 49,990 रुपये (एक्सेसरी बंडल) है। वहीं GoPro HERO की कीमत 23,990 रुपये है। 

अल्ट्रा वाइट लेंस मोड (9990 रुपये), मैक्रो लेंस मोड (12,990 रुपये), एनडी फिल्टर 4 पैक 6990 रपुये और एनामॉर्फिक लेंस मॉड की कीमत का खुलासा होना बाकी है। Contacto Magnetic Door और Power Cable Kit की कीमत 7990 रुपये है। मैग्नेटिक लैच की कीमत 25,00 रुपये, बॉल जॉइंट माउंट्स की कीमत 4000 रुपये है। क्विक ऐप सब्सक्रिप्शन की कीमत 499/वर्ष। GoPro Premium और Premium+ वर्तमान में भारत में उपलब्ध नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़