TRAI के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, Fake Calls से हो जाएं साधवान

 fake calls
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Nov 13 2024 7:33PM

अब लोग ट्राई (TRAI) यानी टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस स्कैम में फ्रॉडस्टर TRAI के नाम पर ग्राहकों को फोन नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज भेज रहे हैं। जिसे लेकर PIB फैक्ट चेक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

स्कैमर्स इन दिनों धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब लोग ट्राई (TRAI) यानी टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस स्कैम में फ्रॉडस्टर TRAI के नाम पर ग्राहकों को फोन नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज भेज रहे हैं। जिसे लेकर PIB फैक्ट चेक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। 

 

PIB फैक्ट चेक ने X पर पोस्ट कर लिखा कि, क्या आपको भी भारतीय दूरसंचार विनियमामक प्राधिकरण की ओर से कॉल करके ये दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। तो ये कॉल और मैसेज झूठे हैं, ट्राई कोई कॉल्स और मैसेज ग्राहकों को नहीं भेज रहा है। ऐसे में लोगों को ऐसी फर्जी कॉल से सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले भी कई बार ये स्पष्ट किया है कि आपका मोबाइल नंबर सिर्फ वो टेलिकॉम कंपनी बंद कर सकती है जिसका सिम आप इस्तेमाल कर रहे हैं। सिम बंद करने के कारण में बिलिंग, केवाईसी या नंबर का गलत इस्तेमाल जैसे कई कारण हो सकते हैं। ट्राई आपक सिम बंद नहीं कर सकता है। इसलिए मोबाइल बंद करने की धमकी देने वाले कॉल्स फ्रॉड हैं। 

अगर फ्रॉड हो तो ये करें

फ्रॉड होने पर इसके बारे में तुरंत कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसी कॉल की जानकारी देनी चाहिए। इन्हें तुरंत भारत सरकार के संचार साथ चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। अगर आपके साथ कोई फ्रॉड की घटना हो गई है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। ट्राई किसी को कभी कॉल नहीं करती। न ही कभी पैसे मांगे जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़