iPhone खरीदना हुआ और भी सस्ता, सरकार ने कम की इंपोर्ट ड्यूटी, ऐपल ने घटा दी कीमत

 iPhone
Unsplash

अभी हाल ही में सरकार ने बजट पेश किया था। वहीं सरकार ने कम की इंपोर्ट ड्यूटी। इसके बाद ऐपल ने आईफोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह कटौती 6000 रुपये तक हुई है।

आईफोन खरीदने का सपना रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐपल की तरफ से भारत में आईफोन की कीमत में करीब 3 से 4 फीसद की कटौती कर दी गई है। सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद अब आप सस्ते आईफोन खरीद सकते हैं। ग्राहको को अब सीधे 5,100 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक की बचत होगी।

किन स्मार्टफोन पर घटी कीमत

 दरअसल, भारत में जिन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है, इसमें iPhone pro और Pro Max मॉडल  शामिल हैं। इन फोन की कीमत सबसे ज्यादा की कटौती की गई है। वैसे आईफोन प्रो मॉडल को भारत में नहीं बनाया जाता है। इसे सीधे तौर पर इंपोर्ट किया जाता है। इसे सीधे विदेश से इंपोर्ट किया जाता है। इसके साथ ही मेड इन इंडिया iphone की जैसे आईफोन 13, 14 और 15 सीरीज पर कीमत में कटौती की है। इसके अलावा iPhone SE की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है।

अब कितना लगेगा टैक्स

सरकार की तरफ से इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से पहले स्मार्टफोन के आयात पर लगभग कुल 22 फीसद टैक्स लगता था। अब 20 फीसद बेसिक कास्टम ड्यटी और 2 फीसद सरचार्ज होता था। बता दें कि सरकार बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10 फीसद है। जो पहले की तरह लगता रहेगा। फिलहाल 22 फीसद की जगह 16.5 फीसद कुल टैक्स देना होगा।

iPhone 15 की नई कीमत

- 128 जीबी - 79,600 रुपये

-256 जीबी - 89,600 रुपये

-512 जीबी - 1,09,600 रुपये

iPhone 15 Plus की नई कीमत

128 जीबी - 79,600 रुपये

256 जीबी - 89,600 रुपये

512 जीबी - 1,09,600 रुपये

iPhone 15 Pro की नई कीमत

-28 जीबी - 1,29,800 रुपये

-256 जीबी - 1,39,800 रुपये

-512 जीबी - 1,59,700 रुपये

-1TB - 1,79,400 रुपये iPhone 15 Pro Max की नई कीमत ​

-256 जीबी - 1,54,000 रुपये

-512 जीबी - 1,73,900 रुपये

-1TB - 1,93,500 रुपये

iPhone 14 की नई कीमत

-128 जीबी - 69,600 रुपये

-256 जीबी - 79,600 रुपये

-512 जीबी - 99,600 रुपये

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़