एयरटेल का यह रिचार्ज पूरे परिवार के लिए है जबरदस्त फायदेमंद, जानिए फीचर्स

Airtel
Creative Commons licenses

व्यक्तिगत प्लान के अलावा आपको बात करें तो फैमिली के लिए भी बेहद शानदार प्लान उपलब्ध हैं, जिसमें एक बार ही रिचार्ज कराने में आपका पूरा परिवार ना केवल अनलिमिटेड कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकता है, बल्कि इस तेज स्पीड इंटरनेट का भी उपयोग कर सकता है।

मोबाइल की दुनिया में 4G की एंट्री ने लोगों के लिए डाटा के दरवाजे खोल दिए और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ी और इसी के साथ भारत के विकास में 4G कंपनियों ने अपना बड़ा योगदान दिया। अब तो खैर 5G लॉन्च हो चुका है और 5G के बाद अब  6G को हरी झंडी दिखलाई जा चुकी है। इस क्रम में देखा जाए तो अब परिवार में कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि छोटा या बड़ा कोई भी व्यक्ति हो, बच्चा हो उसके लिए स्मार्टफोन एक अनिवार्य सुविधा बन गई है।

ऐसी स्थिति में तमाम कंपनियां पूरे परिवार के सुविधा की दृष्टि से अलग-अलग प्लान  दे रही हैं और इसी क्रम में भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल द्वारा तमाम प्लान उपलब्ध कराए गए हैं। इन प्लान में 1GB डाटा से लेकर 3GB रोज डाटा आपको मिल सकता है, साथ में ही अनलिमिटेड कॉलिंग का फीचर भी मिलता है। 

व्यक्तिगत प्लान के अलावा आपको बात करें तो फैमिली के लिए भी बेहद शानदार प्लान उपलब्ध हैं, जिसमें एक बार ही रिचार्ज कराने में आपका पूरा परिवार ना केवल अनलिमिटेड कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकता है, बल्कि इस तेज स्पीड इंटरनेट का भी उपयोग कर सकता है। अगर इस प्लान की अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है।

इसे भी पढ़ें: विजुअल चैटजीपीटी क्या है? जानिए इसकी उपयोगिता के बारे में सब कुछ

एयरटेल का कुल डाटा 190 GB की है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस प्लान की कीमत 1000 प्रति माह से भी कम है, जी हां ! यह rs.999 का पोस्टपेड प्लान है और इसमें कुल 4 लोग जुड़ सकते हैं, इसमें प्राइमरी  यूजर्स को 100 जीबी डाटा मिलता है, वहीं  जो दूसरे यूजर्स हैं उनको 30 जीबी डाटा मिलता है, यानी प्रत्येक 3 यूजर को 30 जीबी डाटा और आपका 190 जीबी डाटा हो गया।

इसके अलावा आप 200 जीबी डाटा रोलओवर भी कर सकते हैं, बाकी इस्तेमाल में दूसरी सुविधाएं तो है ही जैसे कि 100 s.m.s. प्रतिदिन। इसके अलावा प्लान की वैलिडिटी टोटल 30 दिन की रहती है अर्थात ₹249 प्रति व्यक्ति के खर्च में आप इसका लाभ ले सकते हैं। 

एक और आपको फायदा बता दें तो इस प्लान के साथ यूज़र एक साथ 9 कनेक्शन खरीद सकते हैं और प्रत्येक कनेक्शन को जोड़ने के लिए ₹299 का चार्ज आपको देना पड़ता है। 

बड़ी बात यह है कि इन पोस्टपेड प्लांस के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, जो आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। 

इसमें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपको 6 महीने के लिए अमेजॉन प्राइम मेम्बरशिप और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। साथ ही इस प्लान में मोबाइल प्रोटेक्शन, Xstream मोबाइल पैक और Wynk प्रीमियम म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। तो है न ये फायदेमंद प्लान, तो अगर आपकी फैमिली में एक से अधिक मोबाइल यूजर हैं और आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता हैं तो निःसंकोच उठाइए। एयरटेल अपने बेहतरीन कवरेज की वजह से जाना जाता है और इसी माध्यम से वह अपने ग्राहकों तक निरंतर पहुंच रहा है।

- विंध्यवासिनी सिंह 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़