कुसाल मेंडिस के शतक से जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर फेरा पानी, श्रीलंका ने जीती सीरीज
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (नाबाद 116) ने शुक्रवार को यहां शतक जड़कर जिम्बाब्वे की दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशादा फर्नांडो (47) और एंजेलो मैथ्यूज (13) के विकेट गंवाये लेकिन मेंडिस के सातवें टेस्ट शतक से वह मैच ड्रा कराने में सफल रहा।
हरारे। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (नाबाद 116) ने शुक्रवार को यहां शतक जड़कर जिम्बाब्वे की दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में दस विकेट से जीत दर्ज की जिसका मतलब है कि उसने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। जिम्बाब्वे ने सुबह केवल एक गेंद खेली जिस पर कप्तान सीन विलियम्स ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके तुरंत बाद पारी समाप्त घोषित कर दी। इस तरह से श्रीलंका को जीत के लिये 361 रन का लक्ष्य मिला।
💯
— ICC (@ICC) January 31, 2020
A seventh Test century for Kusal Mendis 🎉#ZIMvSL pic.twitter.com/1bmYemf8RK
इसे भी पढ़ें: सुपर ओवर में टीम इंडिया का सुपर SIX, NZ के खिलाफ सीरीज में 4-0 से आगे
श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशादा फर्नांडो (47) और एंजेलो मैथ्यूज (13) के विकेट गंवाये लेकिन मेंडिस के सातवें टेस्ट शतक से वह मैच ड्रा कराने में सफल रहा। मेंडिस ने 233 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 116 रन बनाये। श्रीलंका ने तीन विकेट पर 205 रन बनाये। जब मैच ड्रा घोषित किया गया तब वह लक्ष्य से 156 रन पीछे था।
अन्य न्यूज़