युकी भांबरी एगोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

[email protected] । Jun 20 2017 3:53PM

युकी भांबरी ने कड़े मुकाबले में मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करते हुए पीटर पोलेंस्की को हराकर एगोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। युकी ने कनाडा के विरोधी को ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 6-7 7-6 6-3 से हराया।

इलक्ले (ग्रेट ब्रिटेन)। युकी भांबरी ने कड़े मुकाबले में मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करते हुए पीटर पोलेंस्की को हराकर एगोन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। गैरवरीय भारतीय युकी ने कनाडा के विरोधी को 127000 यूरो इनामी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 6-7 7-6 6-3 से हराया। दूसरे सेट के टाईब्रेकर में 6-7 से पिछड़ते हुए युकी ने पोलेंस्की को मैच प्वाइंट दे दिया था लेकिन उन्होंने इसे बचाने के बाद सेट जीता और फिर तीसरा और निर्णायक सेट भी जीतकर दो घंटे और 35 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया।

युकी को पहले सेट में नौ ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह एक का भी फायदा नहीं उठा पाए। इस भारतीय ने इसके साथ ही फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में पोलेंस्की के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। युगल वर्ग में जीवन नेदुनचेझियान और  सर्जियो गाल्डोस की जोड़ी को आंद्रेई वासिलेवस्की और हेंस पोडलीप्निक कास्टिलो की जोड़ी के खिलाफ 6-7 6-7 से हार झेलनी पड़ी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़