गंभीर को जिंदगी में नहीं है कोई मलाल, बोले- मैंने दुश्मन बनाए मगर शांति से सोया

yes-i-made-enemies-but-i-slept-in-peace-says-gautam-gambhir
[email protected] । Dec 8 2018 7:54PM

अपनी बेबाकी के लिये मशहूर खिलाड़ी गौतम गंभीर को अपने क्रिकेट करियर के बारे में किसी चीज के लिये कोई मलाल इसलिये नहीं है क्योंकि वह रात में शांति से सो पाते थे।

नयी दिल्ली। अपनी बेबाकी के लिये मशहूर खिलाड़ी गौतम गंभीर को अपने क्रिकेट करियर के बारे में किसी चीज के लिये कोई मलाल इसलिये नहीं है क्योंकि वह रात में शांति से सो पाते थे। उनके दोस्तों के बजाय उनके दुश्मनों की संख्या ज्यादा रही है। गंभीर रविवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं उन्होंने पीटीआई को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘यह बात सिर्फ क्रिकेट तंत्र में ही नहीं है बल्कि हमारे समाज में यह आम है कि किसी को भी उसकी कमियां बताया जाना पसंद नहीं आता। हम सच्चाई को नहीं देखते, अपना दर्जा बनाये रखना चाहते हैं। मुझे इससे घुटन होती है।’

इसे भी पढ़ें: अब सफर खत्म हो गया गौती, फिरोजशाह कोटला में खेलेंगे आखिरी मैच

भले ही चयनकर्ता हों या फिर डीडीसीए प्रबंधन, गंभीर ने क्रिकेट संबंधित मुद्दों पर उसी का साथ निभाया जो उन्हें सही लगा। उन्होंने कहा, ‘मैं गलत चीजें और बनावटीपन बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुझे काफी लोग कहते हैं कि मैं थोड़ा सा नम्र हो सकता था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। हां, मैंने दुश्मन बनाये लेकिन मैं शांति से सोया।’ उनकी 2017 में केपी भास्कर से गाली गलौच हो गयी थी, जिसमें उन्होंने पूर्व कोच पर आरोप लगाया था कि वह जूनियर खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे। उनकी गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर चेतन चौहान से बहस हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कभी नहीं मानी हार, WC के फाइनल में खेली थी ताबड़तोड़ पारी

वह राज्य चयनकर्ता पर भी नाराज हो गये थे क्योंकि दिल्ली की टीम के लगातार तीन रणजी मैच जीतने के बाद यह चयनकर्ता निचले स्तर के क्लब क्रिकेटर को टीम में शामिल करना चाहता था। क्या वह कभी भयभीत नहीं हुए कि इससे उनके करियर पर प्रभाव पड़ सकता था? तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से इससे मैं प्रभावित हुआ। मैं भी इंसान हूं लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मैं अनुचित चीजों को होते हुए नहीं देख सकता।’

यहां देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़