पंड्या की उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी: गावस्कर
सने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पंड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक है। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देता है और बड़ी चपलता से रन आउट करता है।
माउंट माउंगानुइ। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जांच के दायरे से गुजर रहे पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा।
Hardik Pandya picks up his first wicket of the game. Nicholls departs for 6 runs.
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
New Zealand 191/5 in 39.3 overs https://t.co/0SXKeJvZSs #NZvIND pic.twitter.com/t5xHegNJwq
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गयी है। उसकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी है।’’
यह भी पढ़ें: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे ODI का हिस्सा नहीं बने धोनी
उन्होंने कहा, ‘‘उसने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उसने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पंड्या ने यह टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक है। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देता है और बड़ी चपलता से रन आउट करता है। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करता है।’’
अन्य न्यूज़