विम्बलडन फाइनल्स में होगी पूरी संख्या में दर्शकों की एंट्री, ब्रिटिश सरकार ने की घोषणा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 15 2021 12:43PM
विम्बलडन फाइनल्स में पूरी संख्या में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी।ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 28 जून से शुरू होगा जिसमें शुरूआज में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति रहेगी। बाद में 10 और 11 जुलाई को महिला और पुरूष एकल फाइनल में शत प्रतिशत दर्शक आ सकेंगे।
लंदन। अगले महीने होने वाले विम्बलडन में महिला और पुरूष फाइनल्स में शत प्रतिशत यानी 15000 दर्शकों को सेंटर कोर्ट पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह ग्रैंडस्लैम रद्द हो गया था। ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 28 जून से शुरू होगा जिसमें शुरूआज में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति रहेगी। बाद में 10 और 11 जुलाई को महिला और पुरूष एकल फाइनल में शत प्रतिशत दर्शक आ सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा की। इसके साथ ही यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप और अन्य खेल आयोजनों में भी दर्शकों की संख्या बढा दी गई है। संस्कृति मंत्री ओलिवर डोडेन ने एक बयान में कहा ,‘‘ हम यह साबित करना चाहते हैं कि किस तरह बड़े आयोजन सुरक्षित तरीके से संपन्न करा सकते हैं। अब अधिक संख्या में दर्शक यूरो और विम्बलडन का मजा ले सकेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़