जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता: हरभजन
हरभजन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी करने के लिये मुश्किल पिच थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था।
चेन्नई। चेपक स्टेडियम की धीमी पिच की भले ही काफी आलोचना हो रही हो लेकिन अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, पर इस पर खेला जा सकता था। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रायल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मैच के बाद विकेट से निराशा व्यक्त की थी। बेंगलोर की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गयी थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीता।
Super Singh of the match Bhajju pa summarises the spinner's day out at #AnbuDen! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRCB 🦁💛 @harbhajan_singh pic.twitter.com/KI3ZJJXU6a
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2019
हरभजन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी करने के लिये मुश्किल पिच थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था। हम अच्छे विकेटों पर मैच देखने के इतने आदी हो गये हैं कि जब लोग 170-180 रन का स्कोर बनाते हैं तो कोई भी शिकायत नहीं करता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर यह थोड़ी स्पिन या सीम लेती है तो हर किसी को समस्या हो जाती है और कहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?’’
अन्य न्यूज़