जब मैंने टेनिस खेलना शुरू किया तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था: सानिया

When I started playing tennis, people joked me: Sania
[email protected] । Jun 28 2018 11:51AM

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में अपने माता पिता के योगदान को याद करते हुए आज कहा कि जब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया था तो लोगों ने उन पर ताने कसे थे और उनका मजाक उड़ाया था।

मुंबई। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में अपने माता पिता के योगदान को याद करते हुए आज कहा कि जब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू किया था तो लोगों ने उन पर ताने कसे थे और उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था, उस समय हैदराबाद में किसी लड़की का टेनिस खेलना असामान्य था। मैं क्रिकेटरों के परिवार से आती हूं , मेरे पिता भी क्रिकेटर रहे हैं।’’ वह यहां संयुक्त राष्ट्र के महिला गान ‘ मुझे हक है ’ के लांच के मौके पर बात कर रही थीं। ।

छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी इस खिलाड़ी ने कहा , ‘‘ जब मेरे माता पिता ने कहा कि वह (सानिया) टेनिस खेलने जा रही है , मेरे चाचा - चाचियों ने कहा ‘ काली हो जाएगी देखना , कोई शादी नहीं करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता मेरे सबसे बड़े हीरो हैं क्योंकि उन्होंने सबका सामना किया और कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता। वह मेरे माता पिता का मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि आपको क्या लगता है, आपकी बेटी क्या मार्टिना हिंगिस बनेगी? और किस्मत देखिए, मैंने आगे अपने तीन ग्रैंड स्लैम मार्टिना हिंगिस के साथ जीते।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़