ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बोले शाई होप, हमें खेलनी होगी अच्छी क्रिकेट
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने कहा कि हमने असल में मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा था और इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।
नाटिंघम। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने स्वीकार किया कि जिस तरह से वेस्टइंडीज ने विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया, उसे पचा पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल (92) और स्टीव स्मिथ (73) की पारियों से वह 288 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 46 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज को होप के 68 रन के बावजूद 15 रन से हार झेलनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: ICC से ले रहे हैं मंजूरी, धोनी नहीं हटाएंगे प्रतीक चिन्ह: CoA प्रमुख
होप ने कहा कि हमने असल में मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा था और इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘जो भी हो हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं और उस दिन जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह जीतेगी।’
It's all over! Australia win 2️⃣ from 2️⃣
— ICC (@ICC) June 6, 2019
It was a stunning comeback – from 79/5, they posted a 289-run target, before Mitchell Starc's five-for snuffed out the West Indies at the death.
What a match! #CmonAussie#AUSvWI SCORECARD 👇 https://t.co/U2v5xRoaKQ pic.twitter.com/5me88GONFD
अन्य न्यूज़