वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराया

[email protected] । Apr 8 2017 3:01PM

जासन मोहम्मद की बेहतरीन पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 308 रन बनाये।

प्रोविडेंस। जासन मोहम्मद की बेहतरीन पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 308 रन बनाये। जवाब में मोहम्मद के 58 गेंद में नाबाद 91 रन और एशले नर्स के 15 गेंद में 34 रन की मदद से मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। अब तक 44 साल में पिछले 31 बार नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। 

पाकिस्तान के लिये मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 88 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 67 रन की पारी खेली जबकि शोएब मलिक ने 38 गेंद में 53 रन बनाये। आफ स्पिनर हरफनमौला नर्स ने 62 रन देकर चार विकेट लिये। वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और चाडविक वाल्टन जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद एविन लुईस (47) और कीरान पावेल (61) ने रनगति को आगे बढाया। वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में छह विकेट पर 259 रन था। जोनाथन कार्टर और कप्तान जासन होल्डर के आउट होने के बाद क्रीज पर आये नर्स ने सिर्फ 15 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़