विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह फिट रहना चाहती है भारतीय युवा ब्रिगेड

we-want-to-be-as-fit-as-virat-and-rohit-bhai-says-indian-teams-young-brigade
[email protected] । Jan 30 2019 4:56PM

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं बहुत वर्जिश करता हूं। मैं अच्छे फिटनेस कार्यक्रम का अनुसरण करता हूं जो हमें दिया गया है। इससे हमें काफी मदद मिली है।

हैमिल्टन। शुभमान गिल और खलील अहमद समेत भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर की फिटनेस उनके लिये प्रेरणास्रोत है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी उनके सुर में सुर मिलाया। अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत में कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरने का श्रेय टीम के कड़े फिटनेस कार्यक्रम को दिया। बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई टीवी पर डाला गया है। कुलदीप ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं बहुत वर्जिश करता हूं। मैं अच्छे फिटनेस कार्यक्रम का अनुसरण करता हूं जो हमें दिया गया है। इससे हमें काफी मदद मिली है।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व खिलाड़ी भी हैं विश्व कप के लिए तैयार: क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर

उन्होंने कहा कि रोहित भाई, विराट भाई जैसे सीनियरों ने युवाओं को काफी प्रेरित किया है। उनकी फिटनेस देखकर हमें लगता है कि हमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिये। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अहमद ने कहा कि आपको कभी भी खेलने का मौका मिल सकता है लिहाजा खुद को फिट रखना जरूरी है। व्यायाम की आदत होनी चाहिये जैसे मंजन करने की आदत होती है। गिल ने कहा कि हम फिटनेस शेड्यूल का अनुसरण करके खुद को फिट रखे हुए हैं। इस टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़