विंडीज के खिलाफ चुनौतीपूर्ण थी परिस्थितियां, मयंक बोले- हम अच्छी स्थिति में हैं
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जमाया।
किंग्स्टन। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पांच विकेट पर 264 तक पहुंचने के बाद भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है। अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जमाया।
इसे भी पढ़ें: कोहली और अग्रवाल के अर्धशतक, भारत के पांच विकेट पर 264 रन
उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी। मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद थोड़ी ज्यादा मूव कर रही थी। केमार रोच और (जेसन) होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की। यह आसान नहीं था क्योंकि पिच में काफी नमी थी। अग्रवाल ने कहा कि हम अच्छी स्थिति में हैं। ऐसी पिच पर सिर्फ पांच विकेट गंवाना हमारी टीम की ओर से अच्छा प्रयास था।
FIFTY!@mayankcricket brings up his third half-century in Test cricket 👏👏#TeamIndia 108/2 https://t.co/2kjBlPi4Wa #WIvIND pic.twitter.com/RK1n01gcqX
— BCCI (@BCCI) August 30, 2019
अन्य न्यूज़