न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने की करेंगे कोशिश: मिताली राज
कप्तान मिताली राज ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने का है।
माउंट माउंगानुइ। कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय में जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने का है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। इससे पूर्व टीम ने पहले एकदिवसीय को नौ विकेट से जीता था। तीसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा। मिताली ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे। इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे।’
इसे भी पढ़ें: मंधाना की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने दूसरा ODI और श्रृंखला जीती
उन्होंने कहा कि शुरूआत में कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी पिचों पर स्पिनर प्रभावी गेंदबाजी कर पायेंगे। स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्मृति (मंधाना) तथा जेमिमा रोड्रिगेज काफी रन बना रही हैं। भारतीय शीर्ष क्रम के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। मिताली ने कहा कि बल्लेबाजों को परखने का पूरा मौका नहीं मिला। एक मायने में यह अच्छा है क्योंकि जिसे भी मौका मिल रहा है वह अच्छा कर रहा है।
टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब और जैसे भी बल्लेबाजों को मौका मिलाता वे परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं। हां, हर बल्लेबाज चाहेगा कि वह मैदान पर उतरे और रन बनाये। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अगले मैच में जाने से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा लेकिन दोनों मैच कम स्कोर वाले रहे हैं और जिसे भी मौका मिला है उसने रन बनाये।’ मंधाना ने दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 और नाबाद 90 रन की पारी खेली। मिताली ने मंगलवार को 111 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: पवार और एडुल्जी से विवाद पर बोलीं मिताली, मैं उसे पीछे छोड़ चुकी हूं
टीम के बल्लेबाजी विभाग में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब तब मैं रन बना रही हूं तब तक मैं सहायक बल्लेबाज की भूमिका या टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने को तैयार हूं’।’ झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये। स्पिन तिकड़ी एकता बिष्ट, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को दो दो विकेट मिले । इस तिकड़ी ने पहले एकदिवसीय में भी आठ विकेट चटकाये थे।
That is it! Mithali Raj finishes it off with a SIX. India win by 8 wickets and lead the three-match series 2-0. #NZvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2019
Details - https://t.co/HpmPFBz0T2 pic.twitter.com/neLHj6FJzz
अन्य न्यूज़