जीत से आईपीएल सत्र की शुरूआत करना चाहेंगे: मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आठ अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से पहले उनके खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं और वह इस मुकाबले में जीत से मौजूदा आईपीएल सत्र में टीम के सफर की शुरूआत करना चाहेंगे।
इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ आठ अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से पहले उनके खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं और वह इस मुकाबले में जीत से मौजूदा आईपीएल सत्र में टीम के सफर की शुरूआत करना चाहेंगे। मैक्सवेल ने कहा, ‘मैच से पहले हमारे खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं। हम इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरूआत करना चाहेंगे।’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी में लगातार बदलाव का टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मैक्सेवल ने कहा, ‘इस टीम की कप्तानी एक शानदार मौका है। मैं इस अवसर का फायदा उठाने को लेकर आशान्वित हूं।’ उन्होंने माना कि होलकर स्टेडियम का मैदान देश के अन्य स्टेडियमों की तुलना में छोटा है। उन्हें उम्मीद जतायी कि इस मैदान पर खूब रन बनेंगे। मैक्सवेल ने एक सवाल पर इस बात से साफ इंकार किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के बीच तीखे वाक युद्ध का आईपीएल के मौजूदा संस्करण पर कोई विपरीत असर होगा।
अन्य न्यूज़