स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
नयी प्रतिभाये सामने आ रही है और सुनील छेत्री बखूबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह विश्व कप खेलने का हकदार है। टीम को उसके लिये क्वालीफाई करना चाहिये। वह चैम्पियन है और शानदार इंसान भी।
ज्यूरिख। फुटबाल के मुरीद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पुर्तगाली स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं जिन्होंने अपने बेमिसाल अनुशासन से अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी की तुलना में अधिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। रोनाल्डो और कोहली दोनों ने फिटनेस के मामले में नये मानदंड कायम किये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलने फ्लोरिडा पहुंचे कोहली ने ‘फीफा डाट काम’ से कहा, ‘‘मेरे लिये क्रिस्टियानो सबसे ऊपर है। उसकी प्रतिबद्धता और अनुशासन लाजवाब है। आप हर मैच में देख सकते हैं । मैं हर उस क्लब का समर्थन करता हूं, जिसके लिये वह खेलता है। वह मुझे प्रेरित करता है।’’
I'm always on the go, so I need a little bit extra. #Wellman vitamins & minerals help me stay in top shape and always give my 100%. @WellnessForInd1 🏋 https://t.co/2UwCGC8jYd#ViratTrustsWellman
— Virat Kohli (@imVkohli) July 31, 2019
मेस्सी बनाम रोनाल्डो की कभी खत्म नहीं होने वाली बहस में शामिल होते हुए कोहली ने कहा कि बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर मेस्सी की तुलना में रोनाल्डो का कैरियर ग्राफ बेहतर रहा है। उन्होंने कहा,‘‘मेरे हिसाब से रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया है और उनमें सफल रहा है। वह अधिक मुकम्मिल खिलाड़ी है और लोगों को प्रेरित करता है। बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते। वह कप्तान भी है और मैं इस बात का कायल हूं। उसका आत्मविश्वास गजब का है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि बचपन में वह ब्राजील के रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो, जर्मन गोलकीपर ओलिवर कान, मेस्सी, क्रोएशिया के लुका मोडरिच और स्पेन के आंद्रियास इनिएस्ता और जावी के प्रशंसक थे।
इसे भी पढ़ें: क्या रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच ?
कोहली की पसंदीदा फुटबाल यादों में 1998 और 2002 विश्व कप हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील को इन दोनों टूर्नामेंटों में देखना अद्भुत था। रोनाल्डो के कौशल से मैं दंग रह गया। वह महानतम खिलाड़ियों में से है।’’ भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत पीछे नहीं है। पिछले तीन चार साल में हमारी फुटबाल में काफी सुधार आया है। नयी प्रतिभाये सामने आ रही है और सुनील छेत्री बखूबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह विश्व कप खेलने का हकदार है। टीम को उसके लिये क्वालीफाई करना चाहिये। वह चैम्पियन है और शानदार इंसान भी।’’
अन्य न्यूज़