मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 25 2024 11:17AM
सिंघाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रकाश सरोटे ने बताया, पत्थर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका और जलने से उसकी मौत हो गयी।
मध्यप्रदेश के धार जिले में मंगलवार को एक कार में आग लगने से उसके चालक जिंदा जल गया। एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसवाड़ा गांव में हुई।
सिंघाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रकाश सरोटे ने बताया, पत्थर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका और जलने से उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि चालक का शरीर पूरी तरह जल गया और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सरोटे ने बताया कि कार कोठड़ा गांव निवासी नानूराम प्रजापत के नाम पर पंजीकृत है। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी वाहन के करीब नहीं जा सका।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़