श्रीलंका से हार के बाद कोहली ने कहा- हमारी टीम अजेय नहीं

[email protected] । Jun 9 2017 12:03PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्राफी में दमदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है। उन्होंने कहा कि हर टीम चैंपियन है।

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्राफी में दमदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है। भारत ने श्रीलंका के सामने 322 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंकाई टीम ने उसे तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली ने गुरुवार रात मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरी निजी राय है कि हमने पर्याप्त स्कोर खड़ा किया था और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और हर कोई अच्छा खेल दिखाता है तो आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। हम अजेय नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं जो कि खुद चैंपियन टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। यहां आपको दूसरी टीम को श्रेय देना होगा।’’ कोहली ने कहा कि अपने साथियों की आलोचना करने के बजाय वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिये उनकी सराहना करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई टीम इस तरह की मानसिकता से क्रिकेट खेलती है और अपने शाट का अच्छा नमूना पेश करती है तो आपको उनकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और कहना होगा कि ‘बहुत अच्छा खेले।’’ मौजूदा चैंपियन भारत अब करो या मरो वाली स्थिति में आ गया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच अब वास्तविक क्वार्टर फाइनल बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। कोहली ने कहा, ‘‘हां, यह बेहद रोमांचक बन गया है। अब असल में हर मैच क्वार्टर फाइनल बन गया है। हमारे ग्रुप में विशेषकर प्रत्येक टीम के दो-दो अंक हैं और अगर आप अपना अगला मैच जीत जाते हो तो आगे बढ़ जाओगे जो कि मेरी नजर में सभी टीमों के लिये रोचक स्थिति है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़