ICC अवॉर्ड्स: विराट कोहली बने क्रिकेटर ऑफ द इयर
खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां घोषित आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया
दुबई। खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां घोषित आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया जबकि वह सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी बने। इन पुरस्कारों के लिए 21 सितंबर 2016 से 2017 के अंत तक के प्रदर्शन पर गौर किया गया। कोहली ने इस दौरान टेस्ट मैचों में आठ शतक की मदद से 77–80 के औसत से 2203 रन जुटाए। उन्होंने वनडे में सात शतक से 82–63 की औसत के साथ 1818 रन बनाए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बटोरे।
— ICC (@ICC) January 18, 2018
A video message from @imVkohli, ICC ODI Cricketer of the Year and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy for Cricketer of the Year! #ICCAwards pic.twitter.com/ZsXmDZXta9
— ICC (@ICC) January 18, 2018
A video message from your ICC Test Cricketer of the Year, @stevesmith49 🇦🇺 #ICCAwards pic.twitter.com/fSGxXxZv4q
— ICC (@ICC) January 18, 2018
अन्य न्यूज़