टीम इंडिया को लगा एक और झटका, धवन के बाद अब ये खिलाड़ी भी लौटेगा स्वदेश
भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव की उंगलियों में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है।
बर्मिंघम। विश्व कप अभियान में टीम इंडिया के विजयक्रम को इंग्लैंड ने थामा ही था कि भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले शिखर धवन फिर भुवनेश्वर कुमार और अब विजय शंकर चोटिल गए हो हैं। भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव की उंगलियों में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जसप्रीत बुमराह की गेंद से विजय के पैर की उंगलियां चोटिल हो गयी। उसकी स्थिति अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएगा। वह स्वदेश लौट रहा है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के लिए कह सकता है क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है और अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में असफल रहते हैं तो इससे केएल राहुल वापस नंबर चार का जिम्मा संभाल सकते हैं। अग्रवाल के नाम को आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने की संभावना है तथा वह बर्मिंघम में ही टीम से जुड़ सकते हैं।
Sources: Vijay Shankar ruled out from #CWC19 due to a toe injury; is likely to be replaced by Mayank Agarwal. (File pic of Vijay Shankar) pic.twitter.com/DtQejflOiG
— ANI (@ANI) July 1, 2019
अन्य न्यूज़