भारत को झटका, चोटिल विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक की हो सकती है एंट्री
पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने अब तक कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
बर्मिंघम। भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव के अंगूठे में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक कोई वनडे नहीं खेला है। शंकर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह ऋषभ पंत ने ली। बीसीसीआई के मीडिया विभाग ने कहा, ‘‘विजय शंकर के बायें पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसे ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। चोटिल होने के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गये हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ उनके पांव के अंगूठे में 19 जून को नेट पर बल्लेबाजी के समय चोट लगी थी। इसके बाद भी वह अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले।27 जून को मैच के बाद उनके पांव के अंगूठे की स्थिति और खराब हो गयी और सिटी स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला।
NEWS: Vijay Shankar ruled out of World Cup due to injury.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2019
Mayank Agarwal has been named as Vijay Shankar's replacement following a request from the Indian team management for a suitable top-order batsman. More details here - https://t.co/EWqrVmJuh6 pic.twitter.com/atqCkx9ClT
बीसीसीआई ने शंकर की जगह अग्रवाल को टीम में शामिल किया है जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंजूरी दे दी है। भारतीय टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई से ‘‘शीर्ष क्रम के उपयुक्त बल्लेबाज’’ की मांग की थी। आईसीसी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की तकनीकी समिति ने विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने अब तक कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। माना जाता रहा है कि राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ए टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में रखने का फैसला किया गया।
इसे भी पढ़ें: अब होगी भारत की अग्नि परीक्षा, बांग्लादेश के खिलाफ टीम में किया गया बदलाव
भारत ए ने इंग्लैंड लायन्स और वेस्टइंडीज ए के साथ खेली गयी त्रिकोणीय श्रृंखला जीती थी। मयंक और पृथ्वी साव ने उस श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाये थे। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘भारतीय टीम प्रबंधन ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की मांग की थी क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है और अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में असफल रहते हैं तो इससे केएल राहुल वापस नंबर चार का जिम्मा संभाल सकते हैं।’’ रोहित शर्मा ने रविवार को शंकर की चोट को लेकर बात की लेकिन लग रहा है कि यह साउथम्पटन में लगी चोट है जो उबर आयी है। अब लगता है कि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने से शंकर की चोट उबर गयी थी।
अन्य न्यूज़