विजय गोयल ने ''स्लम गोद अभियान'' योजना पर बल दिया
विजय गोयल ने अपने मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना ''स्लम गोद अभियान'' के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और देश को खेल शक्ति बनाने में इस तरह की प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभा सकती है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना 'स्लम गोद अभियान' के तहत चल रही युवा स्लम दौड़ के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और देश को खेल शक्ति बनाने में इस तरह की प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभा सकती है। गोयल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी का भी मानना है कि जो खेलता है, वो खिलता है। हमें ज़रूरत है की ऐसी प्रतियोगिताएं के माध्यम से देश भर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिले और नयी प्रतिभा की खोज की जा सके जो भविष्य में देश को खेल शक्ति बनाने में सहायक होंगे।'
प्रतिभागियों ने पूर्वी दिल्ली के क्रांस रिवर मॉल से यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तक लगभग दो किलोमीटर का फासला तय किया। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता के तीसरे चरण में 25 जून को पीतमपुरा के कस्तूरबा गाँधी पॉलिटेक्निक से पीतमपुरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की जायगी, इस दौड़ को खेल मंत्री और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार हरी झंडी दिखाएंगे।
अन्य न्यूज़