ओलंपिक तैयारियों के तहत 1000 खिलाड़ियों को मिलेगी स्कालरशिप
[email protected] । Jun 27 2017 6:22PM
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि ओलंपिक तैयारियों के तहत अगले आठ वर्षों में 1000 खिलाड़ियों को स्कालरशिप मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
ऐजल। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि ओलंपिक तैयारियों के तहत अगले आठ वर्षों में 1000 खिलाड़ियों को स्कालरशिप मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि ओलंपिक 2020, 2024 और 2028 की तैयारियों के लिये 1000 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को पांच लाख रूपये दिये जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मिजोरम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। अगर राज्य के अंदर बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं नहीं हैं तो उन्हें दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पड़ोसी राज्य मणिपुर में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। गोयल ने सोमवार को ऐजल के निकट सैरांग में मिजोराम फुटबाल संघ के फुटबाल मैदान पर फुटबाल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़