टोक्यो ओलंपिक के लिए काशी के लाल का चयन, पूर्वांचल में उत्साह

sports
आरती पांडेय । Jul 16 2021 5:07PM

शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से गांव भगतपुर के रहने वाले ललित उपाध्याय ने गांव की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ तय किया। वहीं ललित से वाराणसी ही नहीं देश को ढेरों उम्मीदें हैं।

टोक्यो ओलंपिक के लिए काशी के लाल ललित उपाध्याय के चयन की खबर जबसे परिवार के लोगों को मिली तबसे वाराणसी सहित पूर्वांचल के हॉकी खिलाड़ी काफी उत्साहित है। वही टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों के परिजनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। ललित उपाध्याय के चयन को लेकर के परिवार वालों में काफी खुशियों का माहौल है। शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से गांव भगतपुर के रहने वाले ललित उपाध्याय ने गांव की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ तय किया। वहीं ललित से वाराणसी ही नहीं देश को ढेरों उम्मीदें हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने काशी को सौंपी 'रुद्राक्ष', कहा- कोरोना के खिलाफ UP ने लड़ी ‘अभूतपूर्व’ तरीके से लड़ाई

यूपी कॉलेज के ग्राउंड पर परमानंद मिश्रा से हॉकी की बारीकियां सीखने वाले ललित अब तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 120 से भी अधिक मैडल अपने नाम कर चुके है। वर्ष 2018 में उनका चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ था ।ललित उपाध्याय इस समय भारत पेट्रोलियम में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। ललित उपाध्याय के ओलंपिक में चयन को लेकर परिवार के लोगों के साथ बात की गई तो पिता सतीश उपाध्याय ने कहा कि ललित के ओलंपिक में चयन को लेकर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। बाबा विश्वनाथ की कृपा व प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद व स्नेह और हम लोग व पूरे देशवासियों के आशीर्वाद से ललित मेडल जीत कर ले आएं और सब को गौरवान्वित करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़