कुलदीप यादव को सम्मानित करेगा उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रीन पार्क में 10 मई को होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में पदार्पण करने वाले कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पांच लाख रूपये और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगा।
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रीन पार्क में 10 मई को होने वाले पहले आईपीएल मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में पदार्पण करने वाले कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पांच लाख रूपये और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगा। इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार को भी सम्मानित किया जायेंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान होंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आईपीएल मैच की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ साल में भारतीय क्रिकेट टीम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार तरीके से प्रदर्शन किया है और प्रदेश के साथ साथ देश का मान भी बढ़ाया है।
कानपुर शहर से गोपाल शर्मा के बाद कुलदीप ऐसे दूसरे क्रिकेटर है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चुने गये है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान होंगे। वैसे आईपीएल मैच के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन अभी तक उनके कार्यक्रम की पुष्टि नही हुई है। शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिये रणजी टीम के कोच मनोज प्रभाकर कड़ी मेहनत कर रहे है जिसके अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़