आखिर क्यों वेस्टइंडीज के केमार रोच ने खुद को बताया बदकिस्मत?

unfortunately-hat-trick-missed-but-i-m-happy-says-roach
[email protected] । Sep 2 2019 5:18PM

हैट्रिक से चूके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा कि वह बदकिस्मत रहे लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि वह इसके करीब पहुंचे। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद राहुल ने लगातार दो गेंदों पर के एल राहुल और विराट कोहली को आउट किया। तीसरे गेंद पर वह अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर देते लेकिन गेंद स्टम्प से एक इंच की दूरी से निकल गई।

किंगस्टन। हैट्रिक से चूके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा कि वह बदकिस्मत रहे लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि वह इसके करीब पहुंचे। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद राहुल ने लगातार दो गेंदों पर के एल राहुल और विराट कोहली को आउट किया। तीसरे गेंद पर वह अजिंक्य रहाणे को भी आउट कर देते लेकिन गेंद स्टम्प से एक इंच की दूरी से निकल गई। 

इसे भी पढ़ें: विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ने 11 मैचों में ही तोड़ा MS धोनी का रिकॉर्ड

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगा कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है, रोच ने कहा ,‘‘निश्चित तौर पर।’’ उन्होंने कहा कि गेंद बल्ले के भीतर से लगी और मामूली अंतर से स्टम्प पर जाने से चूक गई। मैं बदकिस्मत रहा लेकिन अपने प्रदर्शन पर खुशी है। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत है और ऐसी टीम के खिलाफ हैट्रिक की दहलीज पर पहुंचना सुखद अहसास है । किस्मत साथ देती तो तीसरा विकेट भी मिल जाता।’’

इसे भी पढ़ें: T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बने मलिंगा, अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा !

रोच ने कहा कि एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैं भी अपने प्रदर्शन से खुश हूं। अब बल्लेबाजों के कुछ कर दिखाने की बारी है ।मैच में दो दिन बाकी है और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ टिककर खेलना होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़