रूस के हमले के बाद यूक्रेन में घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट बंद, फीफा से मुकाबला स्थगित करने को कहा

fifa

यूक्रेन ने फीफा से स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप प्ले आफ मुकाबला स्थगित करने को कहा है।फीफा ने गुरुवार को कहा, ‘‘फीफा पुष्टि कर सकता है कि उसे आज यूक्रेन फुटबॉल संघ से मार्च में होने वाले उनके मुकाबलों को स्थगित करने का निवेदन मिला है।’’

ज्यूरिख। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने कहा है कि यूक्रेन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबला स्थगित करने की मांग की है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद देश में घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट बंद हो गए हैं। फीफा ने गुरुवार को कहा, फीफा पुष्टि कर सकता है कि उसे आज यूक्रेन फुटबॉल संघ से मार्च में होने वाले उनके मुकाबलों को स्थगित करने का निवेदन मिला है।

इसे भी पढ़ें: भारत की श्रीनिवेता, ईशा, रुचिता ने महिलाओं की मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक

यूक्रेन को 24 मार्च को ग्लास्गो में स्कॉटलैंड से भिड़ना है। इस मैच का विजेता पांच दिन बाद वेल्स और आस्ट्रिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा जिससे कतर में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम का फैसला होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़