AOC चीफ को उम्मीद, अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक हो सकता है Tokyo Olympics
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 9 2020 2:51PM
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने उम्मीद जताते हुए कहा कि तोक्यो ओलंपिक अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक हो सकता है।अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से तोक्यो ओलंपिक की निगरानी करने वाले कोट्स ने शनिवार को एओसी की वार्षिक आम बैठक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तोक्यो ओलंपिक का आयोजन सिडनी ओलंपिक से भी बेहतर होगा।
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति (एओसी) के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुआ तोक्यो ओलंपिक ‘अब तक के सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक में से एक हो सकता है’।
इसे भी पढ़ें: अगर जरूरी हुआ तो जोकोविच को भी लेना होगा टीका: राफेल नडाल
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से तोक्यो ओलंपिक की निगरानी करने वाले कोट्स ने शनिवार को एओसी की वार्षिक आम बैठक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तोक्यो ओलंपिक का आयोजन सिडनी ओलंपिक से भी बेहतर होगा। सिडनी में 2000 में हुए ओलंपिक के समापन समारोह में आईओसी के तत्कालीन अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समामरांच ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक के सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक की मेजबानी की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़