चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे तीन भारतीय
[email protected] । Feb 5 2019 9:23AM
खाड़े ने रूस के इवान नेडेल्को को 6-4, 6-1 से पराजित किया जबकि नागल ने स्पेन के डेविड पेरेज सांज को सीधे सेटों में हराया। भारत के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अभिनव संजीव पहले दौर में जापान के रेंटा तोकुडा से हार गये।
चेन्नई। भारत के तीन खिलाड़ियों विजय सुंदर प्रशांत, अर्जुन खाड़े और सुमित नागल ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी विजय सुंदर प्रशांत ने स्पेन के कार्लोस बोलुदा पुरकिस को तीन सेट में 6-2, 2-6, 6-2 से हराया। उन्हें अगले दौर में हमवतन 11वीं वरीय साकेत मयनेनी से भिड़ना है।
N Vijay Sundar Prashanth, Arjun Khade & Sumit Nagal advance to 2nd round of men's singles main draw of #ChennaiOpen. https://t.co/LULl9oEcVT
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 5, 2019
खाड़े ने रूस के इवान नेडेल्को को 6-4, 6-1 से पराजित किया जबकि नागल ने स्पेन के डेविड पेरेज सांज को सीधे सेटों में हराया। भारत के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अभिनव संजीव पहले दौर में जापान के रेंटा तोकुडा से हार गये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़