गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला बल्लेबाजों के दमखम का
आत्मविश्वास से ओतप्रोत गुजरात लायंस आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो यह मुकाबला दोनों टीमों के टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों का होगा।
राजकोट। आत्मविश्वास से ओतप्रोत गुजरात लायंस आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो यह मुकाबला दोनों टीमों के टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों का होगा। सुरेश रैना, ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच के सामने ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला और मार्कस स्ट्राइनिस जैसे बल्लेबाज होंगे ।कागजों पर दोनों टीमों के बीच चुनने के लिये कुछ नहीं है। लगातार हार के बावजूद पंजाब चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। गुजरात इतने ही अंक लेकर सातवें स्थान पर है। गुजरात ने पिछले मैच में ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया जिससे उसके हौसले बुलंद है। कप्तान रैना ने दिखा दिया कि उन्हें टी20 का धुरंधर क्यो माना जाता है। केकेआर के खिलाफ 46 गेंद में 84 रन बनाकर उसने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की। दूसरी ओर पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रन बनाये जिसमें अमला का शतक और कप्तान मैक्सवेल की आक्रामक पारी शामिल थी। गुजरात के लिये मैकुलम ने 258 और रैना ने 243 रन बनाये हैं। दोनों टीमों के लिये चिंता का सबब गेंदबाजी आक्रमण है जिसने निराश किया। दोनों टीमों में शामिल भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके। मोहित शर्मा और संदीप शर्मा ने पंजाब के लिये क्रमश: 9.39 और 9.18 की औसत से रन लुटाये।
वरूण आरोन ने भी तीन मैचों में 8.90 की औसत से रन दिये। सिर्फ अक्षर पटेल कुछ हद तक किफायती गेंदबाजी कर सके हैं। गुजरात लायंस किसी तरह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये को टीम में शामिल करना चाहेगा जिसने तीन मैचों में एक हैट्रिक समेत सात विकेट लिये हैं। रविंद्र जडेजा अभी तक चल नहीं सके हैं और चार मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। प्रवीण कुमार का इकानामी रेट 10.32 रहा। बासिल थम्पी ने हालांकि 8.88 की औसत से रन दिये लेकिन अच्छे यार्कर डालने की उनकी क्षमता को सराहा गया।
टीमेंः
गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी, ड्वेन ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, जासन राय, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्या, नत्थुसिंह, ड्वेन स्मिथ, तेजस बारोका, एंड्रयू टाये।
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेरेन सैमी, हाशिम अमला, शान मार्श, ईयोन मोर्गन, मार्टिन गुप्टिल, ईशांत शर्मा, रिधिमान साहा, अनुरीत सिंह, मनन वोहरा, वरूण आरोन, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, गुरकीरत सिंह, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मैट हेनरी, निखिल नायके, राहुल तेवातिया, टी नटराजन, स्वप्निल सिंह, के सी करियप्पा, प्रदीप साहू, रिंकू सिंह, अरमान जाफर।
मैच का समय: शाम चार बजे से।
अन्य न्यूज़