नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी बने कूल्टर नाइल
रिकार्ड के लिये बता दें कि इससे पहले विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 रन था जो जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में बनाया था।
नाटिंघम। आस्ट्रेलियाई आलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन का स्कोर विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। कूल्टर नाइल ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये जिससे आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 79 रन से उबरकर आखिर में यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा।
How good was Nathan Coulter-Nile earlier?!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 6, 2019
His knock was the highest by a No.8 at a Cricket World Cup, helped rescue Australia from 79/5, and deservedly earned him the Player of the Match award 👏 #CWC19 pic.twitter.com/zyeucxpdic
आईसीसी ने बयान में कहा विश्व कप 2015 के बाद आस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का औसत स्कोर 16.3 रहा है।क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि विश्व कप में इससे पहले आठवें नंबर के बल्लेबाज का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर क्या था। रिकार्ड के लिये बता दें कि इससे पहले विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 रन था जो जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में बनाया था।
अन्य न्यूज़