मेरी उपलब्धियों का श्रेय चुन्नी गोस्वामी को जाता है: तुलसीदास बलराम

tulsi balram

चुन्नी गोस्वामी के साथ लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे 83 साल के तुलसीदास ने कहा, ‘‘मैं चुन्नी गोस्वामी के कारण ही तुलसीदास बना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं भी उससे कम नहीं हूँ। यह खेल ईर्ष्या थी जिसने मुझे विकसित करने में मदद की।

कोलकाता। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व दिग्गज तुलसीदास बलराम ने दिवंगत चुन्नी गोस्वामी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों का श्रेय इस महान खिलाड़ी को जाता है। चुन्नी गोस्वामी के साथ लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे 83 साल के तुलसीदास ने कहा, ‘‘मैं चुन्नी गोस्वामी के कारण ही तुलसीदास बना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं भी उससे कम नहीं हूँ। यह खेल ईर्ष्या थी जिसने मुझे विकसित करने में मदद की। मैं ठीक से सो भी नहीं पा रहा था। मैं हमेशा उनके बारे में सोचता था और उनके सपने देखता था। मैं भी खुद को उनकी तरह साबित करना चाहता था।’’ गोस्वामी, तुलसीदास और दिवंगत पीके बनर्जी की तिकड़ी को भारतीय फुटबाल के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के तौर पर जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: अश्विन ने बताया, कोरोना महामारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा नहीं होंगे लीग मुकाबले!

एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे चुन्नी गोस्वामी का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। इससे 41 दिन पहले बनर्जी का भी निधन हो गया था। एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम अग्रिमपंक्ति के खिलाड़ी तुलसीदास ने कहा, ‘‘ जब मैंने उसे पहली बार देखा तो वह लोगों से घिरे हुए थे। संतोष ट्राफी (1955) जीतने के बाद उन्होंने काफी नाम कमाया था। मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से उनके बारे में पूछता था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ मैंने खुद से कहा कि जब वह इतने अच्छे तरीके से खेल सकता है तो मैं क्यों नहीं, मैंने इसे चुनौती की तरह लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलने के दौरान में उस समय मीडिया में चर्चा होती थी कि दोनों में से कौन बेहतर है। हम अच्छे दोस्त थे और ऐसी चीजों का लुत्फ उठाते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़